YUCA Awards 2025: उत्तराखंड की कला, संस्कृति और सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स (YUCA) 2025 का भव्य आयोजन शनिवार को दिल्ली के श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में हुआ। YUCA उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत जगत का सबसे बड़ा एवं प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह है, जिसका सफल आयोजन यंग उत्तराखंड संस्था ने 13वीं बार किया।
समारोह की शुरुआत वीर सैनिकों को सलामी और हाल ही में उत्तरकाशी आपदा में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। साथ ही उत्तराखंड के वरिष्ठ कलाकार स्व. घनानंद (घन्ना भाई) और स्व. जगदीश बकरोला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। करीब 2000 दर्शकों की उपस्थिति में विजेताओं की घोषणा के साथ सभागार तालियों से गूंज उठा।
इस बार YUCA 2025 में उत्तराखंडी फिल्मों जौना, कारा और रिखुली ने खास छाप छोड़ी। फिल्म जौना के लिए अर्जुन चंद्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान प्रदान किया गया। वहीँ “कारा एक प्रथा” की अभिनेत्री शिवानी भंडारी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। फिल्म “जौना” को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया।
वरिष्ठ चरित्र अभिनेत्री मंजू बहुगुणा लाइफ टाइम सिने अवार्ड्स से और पिथोरागढ़ के गंभीर धार्मी को लीजेंडरी सिंगर गोपाल बाबू गोस्वामी अवार्ड से नवाजा गया।
फिल्म कैटेगरी के विजेता:
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – अर्जुन चंद्रा (जौना)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – शिवानी भंडारी (कारा एक प्रथा)
- सर्वश्रेष्ठ खलनायक – रमेश रावत (कारा एक प्रथा)
- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता – विजय वशिष्ठ (रिखुली)
- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री – मंजू बहुगुणा (जौना)
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी – जागृत किशोर गैरोला (रिखुली)
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक – निशे (जौना)
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – जौना (निर्माता: तितली फिल्म्स)
- सर्वश्रेष्ठ छायाकार – गोविन्द नेगी (रिखुली)
संगीत कैटेगरी के विजेता
- सर्वश्रेष्ठ गीतकार – नरेंद्र सिंह नेगी (भाबर नि जौंला)
- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक – नितेश बिष्ट (सुवा प्रतापा)
- सर्वश्रेष्ठ गीत छायांकन – करण चैसिर (मेरा सैंय्या)
- सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष) – विवेक नौटियाल (उड़ जा चखुली)
- सर्वश्रेष्ठ गायिका (महिला) – ममता आर्य (धारतोली की हिमा)
- सर्वश्रेष्ठ गीत निर्देशक – अंजलि कैंतुरा (झुमकी-झुमकी)
- सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रोडक्शन हाउस – मशकबीन और चाँदनी एंटरप्राइज (संयुक्त रूप से)
विशेष सम्मान
- यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम सिने अवार्ड – प्रसिद्ध अभिनेत्ती एवं मंच संचालिका मंजू बहुगुणा
- गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड – गंभीर धार्मी
जूरी टीम
फ़िल्म: बृजमोहन शर्मा, प्रेम शर्मा, विनोद रावत, जसपाल शर्मा, व्योमेश जुगरान
संगीत: डॉ सतीश कालेश्वरी, सतेंद्र पैरिण्डियाल, किशन महिपाल, अनिल कार्की
इस मौके पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासकर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल, विनोद नौटियाल तथा उप्रेती सिस्टर्स ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। मंच संचालन आरजे काव्या एवं नेहा खंकरियाल ने किया.
यंग उत्तराखंड संस्था के महासचिव अनूप डोबरियाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि उत्तराखंड का क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। यह आयोजन कलाकारों को सम्मान देने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करता है।”
विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होता है, लेकिन दर्शक पहले से सीट आरक्षित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। यही कारण है कि प्रवासी उत्तराखंडी समाज और कला प्रेमियों में यह आयोजन बेहद लोकप्रिय है। इस आयोजन को संचालित करने वाले सभी सदस्य या तो निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं या स्वयं का व्यवसाय करते हैं और यह कार्यक्रम पूर्णतः निःस्वार्थ सामाजिक उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।