ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-बीटा-2 के आई ब्लॉक में पिछले एक महीने से सीवर लाइन चोक होने से सेक्टरवासी बदहाली झेल रहे हैं। जगह-जगह बने मेनहोल से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे न केवल घरों के सामने गंदा पानी भर गया है बल्कि पूरे इलाके में दुर्गंध फैल चुकी है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब सीवर की बदबू लोगों के घरों के अंदर तक पहुंचने लगी है। सबसे ज्यादा बुरा हाल आई-169, आई-162, आई-310, आई-315, आई-335, आई-340, आई-466 आदि घरों के आगे बने मेन होल का है।

सेक्टरवासियों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार आरडब्ल्यूए के माध्यम से अथॉरिटी को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार केवल टैंकर भेजकर खानापूर्ति कर दी जाती है। टैंकर से मेनहोल खाली कराने के बावजूद, अगले ही दिन वह फिर से भर जाता है और ओवरफ्लो शुरू हो जाता है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अथॉरिटी समस्या का स्थायी समाधान करने के बजाय केवल अस्थायी कदम उठाकर पल्ला झाड़ लेती है। “रोज-रोज टैंकर और सफाई कर्मचारियों को भेजने में प्राधिकरण का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहा है। अगर अधिकारी चाहें तो इसका स्थायी समाधान करके इस परेशानी को खत्म किया जा सकता है”।

तस्वीरों में दिख रहा यह पानी बरसात का पानी नहीं है बल्कि सीवर लाइन से ओवरफ्लो होकर बहने वाला गन्दा पानी है। जिससे न केवल बदबू फ़ैल रही है, बल्कि इसमें पनप रहे मछरों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियाँ फ़ैल रही हैं।

सेक्टर की महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का हल नहीं निकाला गया तो वे प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होंगी। लोगों का यह भी कहना है कि यह दिक्कत सिर्फ बीटा-2 तक सीमित नहीं है बल्कि अन्य सेक्टरों में भी इसी तरह की परेशानी सामने आ रही है।

स्थानीय निवासियों ने एक बार फिर प्राधिकरण से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि गंदगी और दुर्गंध से निजात मिल सके।