देहरादून: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बंपर प्रमोशन होने जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। शिक्षा विभाग में लंबे समय से पदोन्नति की प्रक्रिया लटकी हुई थी। इस बीच शिक्षकों के रिटायरमेंट से बड़ी संख्या में पद भी खाली पड़े हुए थे। प्रमोशन नहीं होने की वजह से खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही थी। वहीं, वरिष्ठता विवाद के प्रकरण न्यायालय में लंबित होने की वजह से भी विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया अटकी हुई थी।

गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को तदर्थ पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हरकत में आए विभाग ने पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि एलटी से प्रवक्ता और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। अनुमोदन मिलते ही पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। पदोन्नति का सीधा लाभ 2200 एलटी शिक्षकों को मिलने जा रहा है, जिन्हें प्रवक्ता कैडर में पदोन्नति मिलनी है। जबकि 300 से ज्यादा को प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति मिलेगी।

शिक्षकों के प्रमोशन से नई भर्ती के रास्ते भी खुलेंगे माध्यमिक शिक्षा में पदोन्नति होने से विभाग में नए शिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ होगा। सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के स्थान पर पदोन्नति होने के बाद रिक्त पदों के लिए विभाग की ओर से नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

शिक्षा विभाग में 18 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन इधर, बेसिक शिक्षा विभाग में 18 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के पद पर पदोन्नति दे दी गई है।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की ओर से जारी आदेश में कार्मिकों को 15 दिन में नए पदोन्नत स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बने कर्मचारियों में अनिल सेमल्टी (बेसिक शिक्षा निदेशालय), विजय लाल (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), देवेश कुमार (ऊखीमठ), पूनम तोपवाल (नरेंद्रनगर), जगमोहन सिंह रौतेला (गरूड़ाबाज), दिनेश्वर भट्ट (मूनाकोट), राजेश डालाकोटी (राबाइका अल्मोड़ा), जसराम (रामगढ़), पानदेव पाठक (सल्ट), लछम सिंह बिष्ट (नैनीताल), शकुंतला नेगी (कोट), सरला कठैत (एससीईआरटी), अनीता (राइका चाकीसैंण), प्रदीप सिंह खड़ायत (उधमसिंहनगर), जगेंद्र सिंह राणा (राइका दिउली), अजयपाल तोपवाल (भिलंगना) और सतेंद्र सजवाल (प्रतापपुर) शामिल हैं।