श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी रहे स्वर्गीय बलराज गुसाई के असामयिक निधन पर श्रीनगर क्षेत्र के समीपवर्ती ब्लॉक खिर्सू, पौड़ी, कोट, कीर्तिनगर तथा देवप्रयाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अब्बल पुण्डीर, पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी, जिलाध्यक्ष टिहरी दिलवर रावत, पौड़ी ब्लाक मंत्री भरत कुटोला, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश कंडारी, शिक्षक डा. शिवराज रावत, नगर निगम पार्षद एवं पूर्व शिक्षक प्रवेश-चमोली आदि ने स्व. वलराज गुसाई को सौम्य, व्यवहार कुशल एवं अच्छा संगठनकर्ता बताते हुए उनके निधन को शिक्षक समुदाय एवं श्रीनगर क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. एवं गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की।

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी, चन्द्रमोहन रावत, खिर्सू ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेन्द्र तिवाडी, महिला उपाध्यक्ष लता पाण्डेय, ब्लाक मंत्री अनूप नेगी, संयुक्त मंत्री जोति भट्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सेमवाल, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पोड़ी के पूर्व जिलामंत्री मुकेश काला, शिक्षक दलवीर शाह, राजवीर विष्ट, जीएल नथवान, जसपाल चौहान, प्रकाश रावत, जसपाल बिष्ट, टी.पी डिमरी, ऋषि सेमवाल, डा० अखिलेश चमोला, भारतमणि नैथानी, प्रकाश चमोली, कुशलानन्द पुरी, रामेश्वर रावत, आशीष रावत, कैलाश चन्द्र, जयलाल सिधवाण, वी पी वेदवाल, जगदीश सजवाण, सुशील बेंजवाल, देवेन्द्र भण्डारी, बीरेन्द्र कंडारी, शिक्षिका रचना नौटियाल, पूनम जैन, सीमा रावत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

डा० शिवराज रावत ने कहा कि स्व० बलराज गुलाई स्मृति न्यास का गठन किया जायेगा। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत विद्यालय परिवार द्वारा स्व० बलराजगु साई के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया। राजकीय इंटर कॉलेज श्रीमगर, रा.उ.मा.वि. उफल्डा में भी दो मिनट का मौन रखकर स्व० गुसाई के निधन पर शोक व्यक्त किया गया गया।