श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक संघ खिर्सू ब्लॉक की अगुवाई में पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुये आज श्रीनगर गढ़वाल में एक विशाल मौन जुलूस निकालकर कैंडल मार्च किया। जुलूस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर से गोला बाजार होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए गोला पार्क में समाप्त हुआ।

इस दौरान शिक्षकों ने जलती मोमबत्ती लेकर मौन जुलूस निकालकर शिक्षक दिवस पर अपना विरोध दर्ज किया। इस अपने सम्मान की लड़ाई बताते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से पदोन्नति न होने तथा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने की मांग की लेकर शिक्षकों ने 18 अगस्त से चाक डाउन आन्दोलन तथा धरना कार्यक्रम चलाया था। परन्तु छात्रहित  तथा आपदा को देखते हुए चाक डाउन तथा छात्र हित से जुड़े कार्यक्रम का वहिष्कार वापस लिया। परन्तु अन्य गतिविधियों का बहिष्कार जारी रखा, साथ ही विरोध स्वरूप शिक्षक दिवस पर विभिन्न शहरों में मौन जुलूस निकालकर कैंडल मार्च का कार्यक्रम रखा। इस दौरान मौन जुलूस एवं कैंडल मार्च से शिक्षकों ने सरकार की सन्देश दिया कि जो शिक्षक लगातार राष्ट्र निमाण में अपनी भाजीदारी कर रहे हैं, उन्हें अपने सम्मान की रक्षा के लिए शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। तथा शिक्षक मौन रहकर भी अपनी बात को सरकार के सम्मुख दृढ़ता से रख सकते हैं।

कहा कि विगत कई वर्षों से पदोन्नतियाँ न होने से एक ही पद पर 32 से 35 वर्ष सेवा कर चुके शिक्षक अपने को ठगा महसूस कर रहे है। और शिकि दिवस पर आन्दोलन के लिए मजबूर हो गये हैं। दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जहाँ शिक्षक दिवस पर राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए था, वहीँ उन्हें अपने सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। शिक्षको ने कहा कि उनका सम्मान तभी है जब यथा समय पदोन्नति मिलती रहे। इस अवसर पर आयोजित कैंडल मार्च में रा० शि, संघ खिर्सू के ब्लॉक अध्यक्ष अब्बल सिंह पुंडीर, मंत्री अनूप नेगी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र तिवाडी, महिला उपाध्यक्ष लता पान्डेय, रा. शि. संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, जनपद संरक्षक जयदीप रावत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोज काला, टिहरी जिलाध्यक्ष दिलवर रावत, पौड़ी ब्लाक मंत्री भरत बुटोला, पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता चन्द्रमोहन रावत, पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश कण्डारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश सेमवाल, शिक्षक सीपी देवली, रवीन्द्र कंडारी, डीबी घिल्डियाल, जयदीप गौड़, प्रकाश रावत, भगत चौहान, विक्रम सिंह नेगी, प्रदीप न‌याल, शार्दुल मेहरा, सुशील बिष्ट, जसपाल चौहान, अमित काला, कमलेश बलूनी, मनमोहन बिष्ट, केडी सेमवाल, हरेन्द्र कुमार, शिक्षिका सोनम भट्ट, वन्दना रावत, शिवानी कठैत, सीमा रावत, जया बहुगुणा, सीमा रावत, जया रावत, मंजू खत्री सहित 400 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।