bear attacked two women: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों भालू आतंक फैसला हुआ है। कुछ क्षेत्रों में तो भालू मवेशियों पर ही हमला कर रहा था, परन्तु कुछ क्षेत्रों में भालू इंसानों पर भी हमला करने लगा है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है।
रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र भुनाल गांव की दो महिलाओं पर आज भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। महिलाओं के घायल होने की घटना को गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और महिलाओं के उपचार के लिए उनका हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। इससे पहले शुक्रवार को चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक में भी भालू ने एक 10 वर्षीय बालक पर अचानक हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया था।
रुद्रप्रयाग जिले में भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह भुनालगांव क्षेत्र में भालू ने दो महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण महिला बुरांसी देवी (70 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय मदन सिंह एवं शशि देवी (52 वर्ष) पत्नी कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के दौरान भालू ने दोनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे भारी मात्रा में रक्तस्राव हुआ। स्थानीय लोगों की तुरंत घटना की सूचना पर बक्सीर की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान मेडिकल टीम ने शशि देवी की स्थिति को काफी गंभीर बताया। उन्होंने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद दोनों महिलाओं को हेली सेवा के माध्यम से अगस्त्यमुनि लाया गया। जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों महिलाओ को जिला अस्पताल भर्ती किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने बताया कि दोनों महिलाओं को बक्सीर की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद दोनों घायल महिलाओ को हेलीकॉप्टर के माध्यम से अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम दोनों घायलों का इलाज कर रही है। इसके अलावा आपदा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाकर भालू के आवागमन मार्ग को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जनमानस को सतर्कता एवं सावधानी बरतने को लेकर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम गठित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
चमोली के नारायणबगड़ में भालू ने 10 वर्षीय बालक पर किया जानलेवा हमला
चमोली जिले में भी भालू की दहशत कम नहीं है। यहाँ नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत डुंग्री के पैतोली गांव में शुक्रवार सुबह भालू ने एक 10 वर्षीय बालक पर अचानक हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। जानकारी के मुताबिक किशोर शुक्रवार को परिजनों के साथ घास लेने जंगल जा रहा था। तभी रास्ते में भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। साथ में चल रही उसकी भाभी और अन्य लोगों के शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। भालू के हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। नारायणबगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घयल बालक बेहद गरीब परिवार से है। गाँव के गुरु जी मिथिलेश चंद्र सती जी के माध्यम से गाँव के ग्रुपों में बच्चे के इलाज के लिए मदद की मुहिम की जा रही है।
पौड़ी जनपद मे भी भालू की दहशत
पौड़ी जिले के थलीसैण और कल्जीखाल विकासखण्ड में भी भालू ने कई गांवों में आतंक मचा रखा है। हालाँकि यहाँ अभी तक भालू द्वारा इंसानों पर हमले की घटना नहीं सुनाई दी है। पर इन क्षेत्रों में भालू द्वारा गौशालाओं के अंदर जाकर मवेशियों को शिकार बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की लगातार मांग के बाद थलीसैण ब्लॉक में तो जानमाल की सुरक्षा को देखते हुये भालू को आदमखोर घोषित कर अंतिम विकल्प के रूप उसे मारने के निर्देश दे दिये गये हैं। जबकि कल्जीखाल ब्लॉक में अभी भी स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग जारी है।
आज भी कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्राम दिऊसा, बड़कोट, भटकोटी, कठूड़ और असगढ़ के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी पौड़ी एवं गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के प्रभागीय वनाधिकारी को भालू की दहशत से निजात दलने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उम्मीद है इस क्षेत्र में भी जल्दी ही भालू को पकड़ा जायेगा।