संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में क्विज भाषण एवं मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मौजख़ाल की कुमारी प्रियांशी, कुमारी खुशी एवं कुमारी अंजली प्रथम स्थान पर रहे. स्योली तल्ली संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्योली तल्ली में किया गया. महोत्सव का उद्घाटन सीआरसी समन्वयक भजन सिंह नेगी एवं प्रधानाचार्य चंडी प्रसाद पंत ने किया. इस अवसर पर महोत्सव में क्विज, भाषण एवं मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें संकुल स्योली तल्ली के 6 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे.
क्विज प्रतियोगिता
- कुमारी प्रियांशी राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल प्रथम स्थान,
- कुमारी भावना राजकीय इंटर कॉलेज खंड मल्ला द्वितीय स्थान
- भूपेंद्र सिंह राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्योली मल्ली तृतीय स्थान पर रहे.
भाषण प्रतियोगिता
- कुमारी खुशी चौधरी राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल प्रथम,
- आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खंड मल्ला द्वितीय,
- प्रतीक राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्योली मल्ली तृतीय
मॉडल प्रतियोगिता
- कुमारी अंजली चौधरी राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल प्रथम
- कुमारी रागिनी राजकीय इंटर कॉलेज खंड मल्ला द्वितीय
- सूरज राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्योली मल्ली तृतीय स्थान पर रहे.
संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे. कार्यक्रम में शिक्षक शिव प्रसाद डंगवाल एवं रविंद्र का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिव प्रसाद डंगवाल ने किया. निर्णायक झाबर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज स्योली मल्ली एवं रविंद्र सिंह राज इंटर कॉलेज खंड मल्ला एवं कुमारी प्रभा अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज टीला थे.
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक
- कुमारी प्रभा अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज टीला
- रविन्द्र सिंह रा0पूo मा o विo स्योली मल्ली
- कुंवर सिंह राणा रा0पूo मा o विo घंडियाली
- प्रकाश चद्र मैठाणी रा0पूo मा o विo स्योली मल्ली