Garhwal University and Medical College will do research work in mutual cooperation

श्रीनगर: उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल हुई है। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर अब शोध और शैक्षणिक गतिविधियों में मिलकर काम करेंगे। इसके तहत विभिन्न विभागों के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध और नवाचार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बुधवार को एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से भेंट कर इस दिशा में ठोस चर्चा की। बैठक में दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। प्राचार्य डॉ. सयाना ने बताया कि मेडिकल शिक्षा को और अधिक समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय के बायोमेट्रिक, केमेस्ट्री, योग, शारीरिक शिक्षा और फार्मास्युटिकल साइंसेज जैसे विभागों के साथ संयुक्त शोध एवं शैक्षणिक कार्य किए जा सकते हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की फैकल्टी एमबीबीएस छात्रों को कम्युनिटी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं और जमीनी वास्तविकताओं से भी परिचित करा सकती है।

उन्होंने कहा कि फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग और मेडिकल कॉलेज के बीच पूर्व में भी एक एमओयू हो चुका है, जिससे कई उपयोगी शोध कार्य आगे बढ़े हैं। नए समझौतों के बाद इस सहयोग को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस सहयोग से न केवल दोनों संस्थानों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध का अवसर मिलेगा, बल्कि इससे क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, औषधीय अनुसंधान और समाज-हितैषी परियोजनाओं को भी बल मिलेगा। बैठक के दौरान बेस अस्पताल श्रीनगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत भी मौजूद रहे।

कुलपति ने बताया शिक्षा और शोध के लिए ‘बेहतरीन पहल’

गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि गढ़वाल विवि और मेडिकल कॉलेज अगर आपस में मिलकर काम करें तो छात्र और शोधार्थी विभिन्न बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर गहन अध्ययन और शोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के एचओडी प्रो पीडी सेमल्टी और रिसर्च सेल देख रहे प्रो हेमवती नंदन मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित करेंगे और संभावित कार्यों का एक ड्राफ्ट तैयार करेंगे। इसके बाद दोनों संस्थानों के बीच औपचारिक एमओयू किया जाएगा।