श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (बिड़ला परिसर) में छात्र संघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी एचसी नैनवाल की तरफ से जारी किए कार्यक्रम के अनुसार इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पदों पर चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो। एचसी नैनवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराने के लिए विवि ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए टीमों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।
छात्रसंघ चुनाव 2025 की तिथियां घोषित
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 और 19 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। वहीं 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच नामांकन वापसी ले सकता है। उसी दिन यानी 21 सितंबर को शाम 4:30 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
27 सितंबर को होगा मतदान और मतगणना
27 सितंबर को प्रात: 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद दोपहर 2:00 बजे से बिरला कैम्पस के एसीएल हाल में मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी। अंत में, 28 सितंबर को सुबह 11:00 बजे नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब हो कि वर्ष 2024 में छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्रों में काफी निराशा थी। हालांकि अब राजनीति के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रखने वाले विद्यार्थी छात्र संघ के चुनाव की घोषणा हो जाने से काफी उत्साहित हैं। बता दें कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस में भी 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे।