पौड़ी गढ़वाल: विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम गुंड में रहने वाली 85 वर्षीय निराश्रित वृद्धा कुमाली देवी की जिंदगी में एक बार फिर चमक बिखर आई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री आराधना कुकरेती एवं सुनीता बिष्ट ने पहल करते हुए वृद्धा कुमाली देवी के लिए खाद्यान्न सामग्री एवं नगद धनराशि की व्यवस्था कर उनकी झोपड़ी पहुँचाकर उन्हें राहत दी।

बता दें कि कुमाली देवी बहुत वृद्ध एवं निराक्षित हैं. उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता है. सोशल मीडिया के माध्यम कुछ समय तक जरूर कुछ समाजिक एवं राजनीति से वास्ता रखने वाले लोगों ने उनकी मदद की थी, किन्तु बाद में वे भी भूल गए। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री यूनियन अध्यक्ष आराधना कुकरेती एवं सुनीता बिष्ट ने अपने सहयोगियों के बीच मदद की अपील की। अल्प वेतन मिलने के बावजूद सभी ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया और वृद्धा कुमाली देवी की भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाई।

ग्राम पंचायत प्रधान ऋतु बिष्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रयासों की प्रशंसा की और अन्य समाजसेवी एवं सम्पन्न नागरिकों से भी कुमाली देवी की मदद की अपील की। उन्होंने बताया कि जल्द ही वृद्धा की टूटी झोपड़ी का मरम्मत कार्य भी कराया जाएगा।

जगमोहन डांगी