पौड़ी: ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल के क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बच्चों के भविष्य के करियर से जुड़ा हुआ है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है बल्कि मानसिक क्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले नन्हे नन्हें प्रतिभागियों को मेहनत करने और खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवा,ल कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल, खेल समन्वयक सुभाष चंद्र, गिरीश मोहन शैलानी, संजीव गवाड़ी, अनिल भट्ट, दीपक सजवाण, प्रेम प्रकाश कुकरेती आदि शिक्षकों की मौजूदगी रही

प्रतियोगिता के परिणाम

50 मीटर बालक वर्ग दौड़

  1. प्रथम वंश जीपीएस थापली,
  2. द्वितीय आयुष जीपीएस ओलना,
  3. तृतीय शिवांश जीपीएस सीरों

100 मीटर बालक वर्ग दौड़ 

  1. बंश जीपीएस थापली प्रथम,
  2. द्वितीय आयुष,
  3. तृतीय रोहित अगरोड़ा

50 मीटर बालिका वर्ग दौड़

  1. प्रथम इशिता जीपीएस बिलखेत,
  2. द्वितीय प्रिया जीपीएस फलदा,
  3. तृतीय प्रिया जीपीएस किमोली

100 मीटर बालिका वर्ग दौड़

  1. प्रथम प्रियांशी जीपीएस रिंगवाड गांव,
  2. द्वितीय मानवी जीपीएस गोठिडा
  3. तृतीय प्रिया जीपीएस किमोली