पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत घंडियाल में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में पट्टी मनियारस्यूं वरिष्ठ नागरिक मंच का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल आनंद कुमार थपलियाल ने की। बैठक के दौरान पट्टी मनियारस्यूं वरिष्ठ नागरिक मंच की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुनी गई।
कार्यकारिणी इस प्रकार है
अध्यक्ष: कर्नल आनंद कुमार थपलियाल (सेवानिवृत्त)
उपाध्यक्ष: बीरेंद्र सिंह नयाल
सचिव: दीनदयाल सिंह (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य)
सह सचिव: डॉ. गिरीश चंद्र नैथानी
कोषाध्यक्ष: आर.पी. नैथानी
संरक्षक: धीरेंद्र सिंह रावत (सेवानिवृत्त डाकपाल)
प्रचार सचिव: राकेश सिंह रावत (पूर्व क्षेत्र अधिकारी एवं पूर्व सैनिक)
मीडिया प्रभारी: जगमोहन डांगी (ग्रामीण पत्रकार)
कार्यकारिणी सदस्य: पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं पूर्व सैनिक सज्जन सिंह नेगी, धर्मदत्त कुकरेती (भारतीय संसद से सेवानिवृत्त कार्यकारी अधिकारी), जागेश्वर सिंह गुसाईं (पूर्व सैनिक), आनंद सिंह पंवार (अर्ध सैनिक बल से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक), बलवीर सिंह साजवाण (पूर्व प्रधानाचार्य), और डॉ. उमा शंकर रावत।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि मंच क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की आवाज बनकर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और जंगली जानवरों के आतंक आदि के समाधान हेतु जिला और मंडलीय अधिकारियों से लेकर शासन-प्रशासन तक निरंतर आवाज उठाएगा। यदि समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं होता है तो उन्हें विधायक और राज्य सरकार तक पहुँचाया जाएगा। मंच व्यक्तिगत स्तर की दिक्कतों के समाधान में भी सहयोग करेगा।
इस अवसर में अध्यक्ष कर्नल आनंद कुमार थपलियाल ने वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसका मान रखते हुए मैं मंच के माध्यम से जनसेवा के लिए निरंतर प्रयास करूंगा। जन समस्याओं के समाधान हेतु जनपदीय एवं मंडलीय अधिकारियों से लेकर शासन स्तर तक पत्राचार किया जाएगा।”
वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल को क्षेत्र की आवाज बताते हुए कहा कि मंच ग्रामीण अंचलों की वास्तविक समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने का मजबूत माध्यम बनेगा। निर्णय लिया गया कि मंच का कार्यालय घंडियाल (नैथाणा) में होगा और प्रत्येक माह नियमित बैठक आयोजित की जाएगी।
जगमोहन डांगी