पौड़ी: प्रदेश में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर छात्रों में गहरा आक्रोश है। सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और युवा कांग्रेस ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर, पौड़ी के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने अपनी डिग्री और मार्कशीट की छायाप्रतियां जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया।
छात्रों का आरोप है कि सरकार द्वारा बनाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के बावजूद पेपर लीक की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य खतरे में है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर ने कहा, “धामी सरकार अपने ही बनाए कानून पर पूरी तरह असफल रही है। नकल माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है और यदि यही स्थिति रही तो युवाओं का सरकार पर से विश्वास उठ जाएगा। यह युवाओं के भविष्य की हत्या है।”
एनएसयूआई पौड़ी जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी ने मांग की कि स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन दोबारा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पेपर लीक के दोषियों पर जल्द कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आस्कर रावत, अरविंद नैथानी, निवर्तमान छात्रसंघ सचिव अमन नेगी, अंकित सुंद्रीयाल, अमन नयाल, ऋतिक रावत, मुकुल कुमार, चिराग गुसाईं, मानसी डंगवाल, दुर्गा खंकरियाल, अखिल रावत, राज नेगी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।