देवभूमि उत्तराखंड की महान सांस्कृतिक परंपरा और नंदा देवी राज जात्रा की भावना को आगे बढ़ाते हुए उत्तरांचल फ्रेंड्स ऑर्गनाइजेशन (UFO) ने मुंबई में “यूनाइटेड उत्तराखंड मूवमेंट” की शुरुआत की। यह आयोजन जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में हुआ, जिसका शुभारंभ भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित सतम ने किया।

इस अवसर पर “खंड-खंड उत्तराखंड” शीर्षक से प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से “1 कौथिग – भव्य कौथिग” का भावपूर्ण आह्वान किया गया, जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के संयुक्त उत्सव का सपना है। आयोजन की परिकल्पना एवं संचालन एम.एस. मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक राजेश नेगी ने किया। उनके साथ प्रदीप रावत, विजया पंत तुली, सतीश रिखाड़ी, पुष्पा बिष्ट, दीपक जोशी और कई अन्य साथियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

राजेश नेगी ने कहा कि यह उत्सव केवल आस्था का पर्व नहीं बल्कि माँ नंदा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास है, खासकर ऐसे समय में जब हिमालय—भारत के शाश्वत रक्षक—कठिन संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने मुंबईवासियों से अपील की कि वे एकजुट होकर उत्तराखंड की संस्कृति और उसके संरक्षण के लिए योगदान दें।

इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्ष 2026 में प्रारम्भ होने वाली पवित्र नंदा राज जात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यात्रा गढ़वाल और कुमाऊँ की सांस्कृतिक विरासत को खूबसूरती से जोड़ने वाली एक अद्वितीय परंपरा है।