पौड़ी: विकासखंड थलीसैंण का ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान मोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैण में आयोजित किया गया। महोत्सव में क्विज, भाषण एवं माडल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। महोत्सव का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने किया। महोत्सव में ब्लॉक के सात संकुल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित रहे।
क्विज प्रतियोगिता: –
- कुमारी प्रियांशी रा.इ.का. मौजखाल – प्रथम
- कुमारी भावना रा.इ.का. गंगाऊ- द्वितीय
- प्रदीप रा.इ.का. बूगीधार- तृतीय
भाषण प्रतियोगिता:-
- कु. प्राची रा.इ.का. गंगाऊ- प्रथम
- कु. खुशी रा.इ.का. मौजखाल- द्वितीय
- कु. दिया रा.इ.का. हिंवालीधार- तृतीय
माडल प्रतियोगिता:-
- मयंक रा.इ.का. थलीसैण –प्रथम
- कु. अंजलि रा.इ.का. मौजखाल- द्वितीय
- कु. इशिता रा.इ.का. तरपालीसैण-तृतीय
निर्णायक मण्डल
- क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक शरत पटवाल एवं पप्पू कुमार।
- भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक देवरानी एवं महिपाल गुसाई।
- मॉडल प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक महिपाल गुसाईं एवं शिव प्रसाद डंगवाल एवं पप्पू कुमार।
अंत में खंडशिक्षा अधिकारी द्वारा विजेता प्रतिभागियों पुरस्कृत किया गया एवं जनपद स्तरीय महोत्सव हेतु शुभकामनायें दी गयी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शरत सिंह पटवाल ने किया।