पौड़ी गढ़वाल: नवरात्रों के पावन अवसर पर आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन, सांगुड़ा बिलखेत की ओर से आयोजित कीर्तन मंडलियों की भजन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को दुर्गा नवमी के दिन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
प्रतियोगिता में कीर्तन मंडली घंडियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹11,000/- का नगद पुरस्कार जीता। मधु गंगा कीर्तन मंडली, सतपुली दूसरे स्थान तथा रिद्धि सिद्धि कीर्तन मंडली, सतपुली ने तीसरे स्थान पर रही. मधु गंगा कीर्तन मंडली को ₹7,000 का नगद पुरस्कार और रिद्धि सिद्धि कीर्तन मंडली को ₹5,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सतपुली जगमोहन रौतेला, मंदिर मिशन सांगुड़ा के अध्यक्ष मदन सिंह रावत, सचिव सोम दत्त नैथानी, कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी, सुतीक्ष्ण नैथानी, जयकृष्ण नैथानी, राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी नागेंद्र शैलवाल, नितिन कैंथोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतिभागी मंडलियों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य घंडियाल अंजू रावत, ग्राम प्रधान सिरों मीना धस्माना, गीता रावत समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
रिपोर्ट जगमोहन डांगी