नई दिल्ली: दिल्ली के पूसा में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना देश के आकांक्षी जिलों में कृषि उत्थान के लिए 11 मंत्रालयों की 36 उप-योजनाओं को समन्वित करते हुए लॉन्च की गई है, वहीं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को दालों के बढ़ते उपभोग को ध्यान में रखते हुए, देश को दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने हेतु शुरू किया गया है, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी।
पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष पशुपालन मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड गोपेश्वर चमोली के द्वारा जनपद चमोली की मीना तिवारी को कार्यक्रम में भेजा गया।
मीना तिवारी चमोली जिले के गोपेश्वर गांव की रहने वाली है वह पिछले कई वर्षों से स्वरोजगार एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।