श्रीनगर गढ़वाल: समावेशित शिक्षा के अन्तर्गत विकासखण्ड खिर्सू एवं विकासखण्ड पाबौ के दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण परीक्षण सहायता शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को विकासखण्ड सभागार खिर्सू में किया गया। यह शिविर एलिम्को (ALIMCO) कानपुर की तकनीकी सहायता से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड परियोजना अधिकारी अश्वनी रावत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू के मार्गदर्शन में हुआ।
शिविर का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी एवं खण्ड विकास अधिकारी कोहली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक नोडल मुकेश काला, नवीन धारीवाल, संजय नौडियाल, जयदयाल चौहान, मुकेश बहुगुणा, बी.आर.पी. सोनाली घरिया, सी.आर.पी. हिमानी, प्रियंका व रोहित देवराड़ी सहित अन्य शिक्षकों एवं अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व बैज अलंकरण कर स्वागत किया।
एलिम्को (ALIMCO) कानपुर, जो कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के निर्माण एवं वितरण का कार्य करता है।
शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए पंजीकरण, दिव्यांगता जांच, प्रमाणपत्र निर्गमन, उपकरण जांच, यात्रा पास, पेंशन सुविधा और अभिभावक परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
जिला चिकित्सालय पौड़ी से पहुँची विशेषज्ञ टीम में डॉ. सोनाली जोशी, डॉ. आशीष गुंसाई, डॉ. अगम कान्त शामिल रहे। वहीं एलिम्को कानपुर से अजय पण्डित, विशाल मौर्य और शुभ्रासु ने बच्चों के उपकरण परीक्षण एवं चिह्नांकन का कार्य संपादित किया।
शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा 22 छात्र-छात्राओं को विकलांग प्रमाणपत्र जारी किए गए तथा 11 छात्र-छात्राओं की यूआईडी (UID) बनाई गई। सहायक समाज कल्याण अधिकारी पंकज द्वारा यूआईडी निर्माण प्रक्रिया में सहयोग किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एलिम्को कंपनी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में गजेन्द्र नेगी, अरविंद, मुकेश बहुगुणा, जयदयाल चौहान, सोनाली घरिया, हिमानी, प्रियंका, रोहित देवराड़ी सहित अनेक शिक्षकों व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।