Government College Jakholi

रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय जखोली में प्राचार्य डॉ. माधुरी की अध्यक्षता में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक परिषद एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें सत्र 2024–25 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, रंगोली प्रतियोगिता, श्लोक वाचन, गायन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा भारतीय ज्ञान संस्कृति परीक्षा  के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

भारतीय ज्ञान संस्कृति परीक्षा (सत्र 2024–25) में राज्य स्तर पर महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इनमें कल्पना ने प्रथम स्थान, मानसी राणा ने द्वितीय स्थान एवं शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्राओं को महाविद्यालय स्तर पर भी पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी स्वेता ममगांई (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. माधुरी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन डॉ. भारती (कार्यक्रम संयोजिका एवं सांस्कृतिक परिषद प्रभारी) द्वारा किया गया। उन्होंने अंत में सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।