पौड़ी: सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 4 नवंबर को आयोजित होने वाले पौराणिक एवं ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। 30 अक्टूबर को आयोजित बैठक ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मंदिर समिति अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने विगत वर्ष का अक्टूबर माह तक का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। मेले को भव्य रूप देने हेतु निर्णय लिया गया कि 3 नवंबर को थनूल गांव के प्रत्येक परिवार का एक सदस्य मंदिर परिसर में पहुंचकर सजावट, पानी-बिजली एवं मंडाण हेतु लकड़ी आदि व्यवस्थाओं में सहयोग करेगा।
इस वर्ष मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती आरती देवी के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व डीसीबी निदेशक कोटद्वार उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता देवी गढ़कोट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय डबराल (मिंटू) तथा थनुल गांव में जन्मे उत्तराखंड राज्य क्रिकेट खिलाड़ी हर्ष वर्धन नेगी आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
मंदिर समिति ने ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि सभी लोग 3 बजे ऐतिहासिक कल्पवृक्ष (बरगद के पेड़) के नीचे एकत्रित होकर शिव ध्वजा यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण के लिए प्रस्थान करें।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर में धार्मिक गतिविधियों में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले दो व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मंदिर समिति द्वारा एसडीएम पौड़ी को पत्र प्रेषित किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी समिति अध्यक्ष को सौंपी गई है।
श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा एवं रात्रि जलपान की व्यवस्था नरेंद्र सिंह नेगी एवं विमल रावत (ग्राम थनूल) की ओर से की जा रही है।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष (दिल्ली मंदिर समिति) नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी, दिगंबर सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान रणबीर सिंह, विजय सिंह नेगी, कैलाश चंद्र थपलियाल, ग्राम प्रहरी जयलाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक रावत, श्रीमती सुरेशी देवी, श्रीमती सर्वेश्वरी देवी आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन मंदिर समिति अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।



