पौड़ी: जिले के सूचना विभाग से पंजीकृत दल नई दिशा नई सोच समिति ने विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत भटकोटी, अलासू में नुक्कड़ नाटक मंच से ग्रामीणों को गुदगुदाया। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति ने नुक्कड़ नाटक आयोजित कर गांव में हो रहे पलायन, भूमाफियाओं से सख्त बचाव, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अपने अधिकारों को जानने हेतु मंच के माध्यम जागरूक कार्यक्रम चलाया व अपनी पैतृक भूमि को विक्रय ना करने का संदेश दिया।
नाटक के माध्यम से प्रेरित किया कि ग्रामीण अपनी पैतृक भूमि विक्रय करने से बचें और बाहरी लोगों की बसावट ना बसे, इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। समिति का संदेश है कि बाहरी लोगों का रोजगार यहां पनपता जा रहा है लेकिन पैतृक भूमि के मालिक यहां उनके नौकर बनकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाबद्ध तरीके से सरकार की योजना का लाभ घर घर तक पहुंचे इसके लिए सूचना विभाग का पंजीकृत दल जागरूकता अभियान चला रहा है। जिससे ग्रामीणों को अपनी भूमि व अधिकारों की जानकारी मिल सके और ग्रामीण जागरूक बनकर अपनी आजीविका का माध्यम स्वरोजगार व आत्मनिर्भर से प्रफुल्लित हो सके। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्राम प्रधान कमलकांत ने कहा कि इस तरह की जनजागृति ग्रामीणों को मिलते रहे तो शायद ही बाहरी लोगों की बसावट यहां बसे। कहा कि समिति ने विशेष अभियान चलाया है जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है। मंच के विशेष जागरूकता अभियान से ग्रामीणों का मनोरंजन भी हुआ साथ ही जनकल्याणकारी नीतियों से हर ग्रामीण को योजना की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को योजनाबद्ध तरीके से लाभ मिले इसके लिए वह स्वयं भी प्रयासरत हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नेगी कहा कि समिति द्वारा मंचन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से मन उत्साहित तो होता ही है साथ ही ग्रामीणों को कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलता है। जिससे वह जागरूक नागरिकता का संदेश दर्शाता है। समिति प्रयत्नशील और संघर्षशील है उनके प्रयासों से ग्रामीण महिला भी आत्मनिर्भरता हासिल करने में अपना योगदान दे सकती है। उन्होंने समिति की सराहना करते धन्यवाद ज्ञापित किया, और समिति की उज्जवल भविष्य की सदकामना करते हुए सरकार की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।



