Agniveer recruitment rally in Kotdwar: उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। गढ़वाल राइफल जल्द ही गढ़वाल मंडल क्षेत्र के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करने जा रहा है। यह भर्ती रैली पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में आयोजित की जाएगी। ऐसे में उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो सेना में जाकर सेवाएं देना चाहते हैं।
अग्निवीर भर्ती रैली अगले साल 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक जीबीएस कैंप (कोटद्वार) में आयोजित की जाएगी। यह भर्ती लैंसडौन भर्ती कार्यालय (एआरओ) के अधीन आयोजित होगी। भर्ती रैली के दौरान प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की तीन फोटोकॉपी और सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। साथ ही उम्मीदवारों को समय पर रैली स्थल पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों को कहा गया है कि समय-समय पर अपने लॉगिन अकाउंट के माध्यम से JIA यानी Join Indian Army की वेबसाइट https://www।joinindianarmy।nic।in/ को चेक करते रहें। भर्ती के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए एआरओ लैंसडौन से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7456874057 जारी किया गया है।
सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि वे फर्जीवाड़े और दलालों से सावधान रहें। सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और पूरी तरह ऑनलाइन हैं। युवाओं को फिटनेस और शारीरिक तैयारी पर ध्यान देने के साथ-साथ सभी जरूरी दस्तावेज समय से तैयार रखने की सलाह दी गई है।
ये डॉक्यूमेंट लेकर आएं साथ: उम्मीदवार को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, तीन फोटोकॉपी और सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 3:00 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं जेआईए वेबसाइट के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर लाना होगा। अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ 3-3 फोटो कॉपी भी अपने साथ लेकर आना होगा।
इन दस्तावेजों को साथ लेकर आएं अभ्यर्थी-
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- 8 वीं पास के लिए- 8वीं कक्षा की अंकतालिका और स्थानांतरण प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
- अधिवास/नैटिविटी/स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- धर्म प्रमाणपत्र
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
- विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अविवाहित प्रमाण पत्र
- संबंध प्रमाण पत्र
- एनसीसी प्रमाण पत्र
- खेल प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड और आधार कार्ड
- हलफनामा- रैली स्थलों पर उम्मीदवारों की ओर से हलफनामा तैयार किया जाएगा।



