नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प का सबसे बड़ा मेला महाकौथिग-2025 इस वर्ष भी भव्यता के साथ सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
नोएडा स्टेडियम में हुई महत्वपूर्ण बैठक
15वें महाकौथिग मेले के आयोजन को लेकर आयोजन समिति पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा आज यानी रविवार 16 नवम्बर को नोएडा स्टेडियम मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान एवं महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल की अध्यक्षता मे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महाकौथिग मेले के 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक सत्रों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई और कार्यक्रम से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।![]()
जागेश्वर धाम की थीम पर तैयार होगा मंच
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि महाकौथिग मेला उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औधोगिक विकास एवं धार्मिक परम्पराओं व प्रगति का अदभुत संगम है। उन्होने बताया कि इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप ऐतिहासिक जागेश्वर धाम की थीम पर तैयार किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा।
इस बार 7 दिनों का होगा महाकौथिग मेला
आयोजन समिति के अनुसार इस बार का महाकौथिग मेला 7 दिनों का होगा. जो आगामी 19 दिसम्बर से 25 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगाचलेगा।
उतराखंड के 13 जिलों के 150 कलाकार पेश करेंगे अपनी लोक संस्कृति की झलक
इस वर्ष मेले में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के 150 से अधिक लोक कलाकार अपनी लोक संस्कृति, परंपराओं और कला का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
महाकौथिग-2025 : कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ
14 दिसंबर 2025 (रविवार) – भूमि पूजन
19 से 25 दिसंबर – सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक प्रस्तुतियाँ
प्रतियोगिताएँ (प्रतिदिन सुबह 9:00 से दोपहर 1:30 बजे तक)
- 19 दिसंबर (शुक्रवार) – उदघाटन एवं मंच पूजन, सुबह 10:30 बजे से 5 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
- 20 दिसंबर 2025 (शनिवार)- कवि सम्मेलन
- 21 दिसंबर 2025 (रविवार)- अंतर समूह नृत्य प्रतियोगिता
- 22 दिसंबर 2025 (सोमवार)- उत्तराखंडी नृत्य नाटिका प्रतियोगिता
- 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार)- उत्तराखंड परिधान युगल प्रतियोगिता
- 24 दिसंबर 2025 (बुधवार)- सुपर मॉम प्रतियोगिता
- 25 दिसंबर 2025 (बृहस्पतिवार)- भजन/कीर्तन प्रतियोगिता
शाम के सत्र में होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
हर शाम उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से आए 150 लोक कलाकार अपने पारंपरिक लोकगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
बैठक में मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, संस्थापिका स्वर कोकिला कल्पना चौहान, महाकौथिग के चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, महासचिव यशवंत सिंह, उत्तराखंडी फिल्मों केनिर्माता/निर्देशक एवं अभिनेता राकेश गौड़, रेखा चौहान, इंद्रा चौधरी, जगत रावत, आरपी घिल्डियाल, लक्ष्मण रावत, चंदन गुसाई, नरेंद्र बिष्ट, सुबोध थपलियाल, हरिदत्त भट्ट, मार्केटिंग हेड शीला पन्त, स्टाल कोऑर्डिनेटर सुषमा जोशी सहित महाकौथिग की पूरी टीम उपस्थित रही।


