श्रीनगर गढ़वाल: सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) एवं प्रबंधन विकास समिति की भूमिका, कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला विकासखण्ड खिर्सू का वार्षिक कार्यक्रम “सपनों की उड़ान” 19 नवंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को विभाग एवं सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु संचालित योजनाओं, प्रोत्साहनों से अवगत कराना तथा विद्यालय विकास में समाज की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर SMC के अध्यक्ष, सदस्य एवं उनके पाल्यों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्ण भागीदारी की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत, प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती दीना कुकशाल, कार्यक्रम समन्वयक मुकेश काला, उदयराम भट्ट, सीआरसी समन्वयक संजय नौडियाल (चमराड़ा/डांग), जयदयाल चौहान (भट्टीसेरा), विपिन गौतम (देवलगढ़), नवीन धारीवाल (गोदा व खिर्सू), सीआरपी श्रीमती हिमानी, SMC अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सपने देखने और उन्हें पूरा करने का संकल्प ही जीवन को सार्थक बनाता है। यह कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास और भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने का उत्कृष्ट मंच है।”

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण

नींबू दौड़ एवं कुर्सी दौड़ — अभिभावकों द्वारा

लोकनृत्य एवं लोकगायन — छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से

स्टॉल टीएल एम एवं नवाचारी कार्यक्रम

छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा रैम्प वाक

कार्यक्रम समन्वयक मुकेश काला ने SMC अध्यक्ष व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं महत्व प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

कुर्सी दौड़ (SMC सदस्य)

  1. प्रथम स्थान — श्रीमती वंदना देवी, प्राथमिक विद्यालय खण्डाह
  2. द्वितीय स्थान — श्रीमती निशा देवी, प्राथमिक विद्यालय उल्ली
  3. तृतीय स्थान — श्रीमती रजनी देवी, प्राथमिक विद्यालय उल्ली

पारम्परिक वेशभूषा रैम्प वॉक

  1. प्रथम — श्रीमती ज्योति देवी एवं पुत्री कु० जैशमीन (प्रा.वि. भट्टीसेरा, पोखरी संकुल)
  2. द्वितीय — श्रीमती वंदना एवं पुत्र रुद्र (प्रा.वि. खण्डाह)
  3. तृतीय — श्रीमती विमला देवी एवं पुत्री स्नेहा (प्रा.वि. डांग)

लोक–नृत्य (जोड़ी प्रस्तुतियाँ)

  1. प्रथम — प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा (मां–पुत्री)
  2. द्वितीय — प्राथमिक विद्यालय नपा श्रीनगर
  3. तृतीय — प्राथमिक विद्यालय भटोली (मां–पुत्री)

लोक–गायन (उच्च प्राथमिक स्तर)

  1. प्रथम — श्रीमती रानी देवी एवं पुत्र करण, राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल
  2. नुक्कड़–नाटक (उच्च प्राथमिक स्तर)
  3. प्रथम — राजकीय नंदन नपा उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्रीनगर
  4. द्वितीय — राजकीय इंटर कॉलेज, नवाखाल

स्टॉल एवं प्रदर्शनी

  1. प्रथम — राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा, पोखरी संकुल
  2. द्वितीय — राजकीय प्राथमिक विद्यालय नपा जूनियर हाई
  3. तृतीय — राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल

सर्वश्रेष्ठ SMC (सत्र 2025–26)

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उल्ली की विद्यालय प्रबंधन समिति को सर्वश्रेष्ठ SMC का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण एवं सहयोग

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत द्वारा प्रमाणपत्र, मोमेंटो, स्कूल बैग एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के सफल संचालन में चंद्रमोहन सिंह बिष्ट, रोहित देवराड़ी, नवीन नेगी, पंकज घिल्डियाल, डॉ. सरिता उनियाल, वार्डन मुकेश बहुगुणा, श्रीमती वंदना पंवार, श्रीमती विनीत पैन्यूली, कुसुमलता काला, रश्मि कावेरी बुटोला सहित अनेक शिक्षकों एवं अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।