पौड़ी। विकासखंड कल्जीखाल में सोमवार को बहुउद्देशीय साधन समितियों के सभापति, उपसभापति एवं डेलीगेटों का चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विवाद रूप से सम्पन्न हो गया। क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी एवं एडीओ सहकारिता कल्जीखाल उदय सिंह राणा ने बताया कि विकास खंड की कुल 7 बहुउद्देशीय साधन समितियों में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक समिति में संचालन मंडल में उत्तराखंड शासन की ओर से एक-एक सदस्य को नामित किया गया है।
निर्वाचित सभापति/उपसभापति एवं सदस्य
बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति
- कल्जीखाल – श्रीमती बीना देवी
- मिर्चोड़ा – नरेश चंद्र
- बिलखेत – श्रीमती सुरेनी देवी
- चामी – रश्मि देवी
- बनेखखाल – प्रेम सिंह नेगी
- घंडियाल – श्रीमती नीतू लिंगवाल
- अगरौड़ा – श्रीमती मीना देवी
नामित सदस्य
नरेंद्र सिंह (कल्जीखाल), अनिल सिंह (मिर्चोड़ा), जगमोहन सिंह (घंडियाल), गिरीश नैथानी (बनेखखाल), अरुण नैथानी (अगरौड़ा), सुभाष डोभाल (बिलखेत)।
इसके साथ ही सभी समितियों से डीसीबी बैंक के लिए 6–6 सदस्य, क्रय–विक्रय समिति पौड़ी के लिए 6–6 सदस्य तथा डीसीडीएफ कोटद्वार के लिए 2–2 सदस्य डेलीगेट के रूप में चुने गए।
चुनाव अधिकारी उदय सिंह राणा ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों, सचिवों, निर्वाचित सभापतियों, उपसभापतियों तथा डेलीगेटों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समय से पहले और बिना किसी विवाद के चुनाव सम्पन्न होना समिति सदस्यों की जागरूकता और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई भी दी।


