पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद में गुलदार का आतंक जारी है। गुलदार ने बीते 24 घंटो के अंदर एक महिला की जान ले ली जबकि एक महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। बतादें कि कल (गुरुवार) शाम को खेतों में घास काट रही खिर्सू ब्लॉक के कोटी गाँव की 60 वर्षीय महिला गिन्नी देवी पर गुलदार ने अचानक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गुलदार ने इतना तेजी से हमला किया कि महिला को बचने तक का कोई मौका नहीं मिला। इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आज फिर गुलदार ने पौड़ी के डोभाल ढांडरी गांव में 62 वर्षीय भगवान देवी पर हमला कर दिया। हमले में महिला के गले पर गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों की सहायता से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। इसके साथ ही नयालगढ़ के 50 वर्षीय प्रकाश चंद्र करीब एक सप्ताह से गायब चल रहे थे, उनका शव भी गांव के पास ही जंगल में मिला, जिसे गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने की बात कही गई है।

क्षेत्र में लगातार होती इन घटनाओं ने लोगों में आक्रोश और भय का माहौल बना दिया है। वन विभाग की लापरवाही और लगातार हो रही घटनाओं पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गुलदार के हमले इसी तरह जारी रहे तो गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा। लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन और वन विभाग तुरंत प्रभाव से इस गुलदार को शूट करने के आदेश जारी करे, ताकि गांव में सुरक्षा की भावना वापस आ सके।

श्रीनगर-पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग में खंडाह में लगाया चक्का जाम

उधर कोटी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को गुलदार द्वारा निवाला बनाने के बाद शुक्रवार को गुस्साये ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने श्रीनगर-पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित खंडाह बाजार में एक घंटे तक जाम लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गुलदार को आदमखोर घोषित करने के साथ मार गिराने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की मांग की।इस दौरान राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों और लोगों का जमावड़ा लगने से अव्यवस्था भी नजर आई। ग्रामीणों ने  कहा कि गुलदार के हमले के बाद भी चहलकदमी आसपास नजर आ रही है, जिससे ग्रामीण डर के साये में अपनी दिनचर्या निर्वहन कर रहे हैं। क्षेत्र पंचायत चमराड़ा सुरजीत सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुधीर जोशी, ग्राम प्रधान नयालगढ़ अंजू देवी ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार का आक्रमण बढ़ता जा रहा है। एक तरफ महिला को निवाला बनाया गया जबकि दूसरी ओर कई दिनों से गायब व्यक्ति का क्षत-विक्षत शरीर मिलने से अंदेशा साफ है कि घूम रहा गुलदार आदमखोर ही है।

कहा कि पूर्व में भी हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए गुलदार को शूट करने के आदेश और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के लिये चिह्नित स्थानों पिंजरे लगाये जाने, गश्त बढ़ाने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। मौके पर पहुंची एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने आक्रोशित ग्रामीणों को सुना और मामले में विभागीय कार्रवाई किये जाने की बात कही। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को समझाकर राजमार्ग को सुचारु कराया। एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने बताया कि गुलदार के हमलों और चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग की ओर से कोटी और नयालगढ़ में पिंजरे लगा दिये गए हैं साथ ही शाम को गश्त बढ़ा दी गई है।

गुलदार की बढ़ते हमलों के बाद शुक्रवार को खंडाह में विरोध स्वरूप पहुंची बछेली गांव की पिंकी देवी और मकानी देवी ने बताया कि उनकी दिनचर्या गुलदार के डर में प्रभावित हो गई है। कहा कि वे काम करने को निकलते हैं तो हर कदम पर गुलदार ना मिले यही दिमाग में घूमता रहता है। स्थानीय सम्पति गुसांईं, ममता देवी, शारदा और मंजू देवी ने बताया कि उनके रोजाना के कामों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। बच्चों को स्कूल भेजना, खेतों में काम करना, घर व परिवार की जिम्मेदारी संभालना दिक्कतों भरा है। महिलाओं ने प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।