samajik-vigyan-mahotsav diet chadigaon

पौड़ी: जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट चढ़ीगांव में द्वितीय जिला सामाजिक विज्ञान महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना, इसे जीवन व समाज से जोड़ते हुए उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

महोत्सव की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक डॉ. प्रमोद नौडियाल ने बताया कि यह महोत्सव एक अभिनव पहल है, जिसमें जनपद के 15 विकास खंडों से कुल 45 छात्र-छात्राओं ने भाषण, मॉडल तथा क्विज़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। शिक्षक जयदीप रावत ने बताया कि पिछले वर्ष इस महोत्सव की शुरुआत जनपद पौड़ी से हुई थी और इसकी सफलता को देखते हुए इस वर्ष एससीईआरटी ने इसे प्रदेश के सभी जनपदों एवं राज्य स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जनपदों से प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

प्रो‍. नागेंद्र रावत ने किया महोत्सव का शुभारंभ

महोत्सव का उद्घाटन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रो‍फेसर डॉ. नागेंद्र रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने प्रेरक संस्मरणों और सरल कहानियों के माध्यम से छात्रों में सामाजिक विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, भय से सामना करने और सतत अध्ययन की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिताओं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन

महोत्सव में आयोजित भाषण, मॉडल और क्विज़ प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार मॉडलों के माध्यम से उच्च स्तर की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा तथा द्वितीय चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न, विजुअल राउंड, रैपिड फायर, और बजर राउंड के माध्यम से प्रतिभागियों की ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन किया गया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए सामाजिक विज्ञान आधारित मॉडलों को भी सराहा गया।

प्रतियोगिता के परिणाम

भाषण प्रतियोगिता

  • प्रथम – तनवी बड़ोला (कक्षा 8, रा.प्रा.वि ठांगर, यमकेश्वर)
  • द्वितीय – माही रावत (कक्षा 7, राउ.प्रा.वि जगदेई, नैनीडांडा)
  • तृतीय – कंचन (कक्षा 6, राउ.मा.वि रिंगवाड़ी, एकेश्वर)

क्विज़ प्रतियोगिता

  • प्रथम – नितिन रावत (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि पैडुल, पौड़ी)
  • द्वितीय – अनीष रावत (कक्षा 7, रिखणीखाल)
  • तृतीय – आयुष चौहान (कक्षा 7, यमकेश्वर)

मॉडल प्रतियोगिता

  • प्रथम – प्रीति बड़ोला (कक्षा 8, राजूहा ठांगर, यमकेश्वर)
  • द्वितीय – अनिकेत राणा (कक्षा 8, राइका चेलूसैंण, द्वारीखाल)
  • तृतीय – अक्षित कुंडलिया (कक्षा 8, राइका श्रीकोटखाल, एकेश्वर)

पुरस्कार वितरण एवं सम्मान

कार्यक्रम में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं डाइट प्राचार्य की ओर से स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र, स्कूल बैग एवं डिक्शनरी प्रदान की गई।

प्रभारी प्राचार्य डाक्टर अरविंद सिंह ने कहा कि सामाजिक विज्ञान महोत्सव से छात्र-छात्राओं में विषय की प्रति जहां जागरूकता बढेगी, वहीं उनके परीक्षाओं में भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखेगा। अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी। विनय किमोठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का संचालन विनय किमोठी ने किया।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में जयदीप रावत, जेपी कुकरेती, रविन्द्र रौतेला, हरीश बिष्ट, विजेंद्र भट्ट, भगत भण्डारी, बिक्रम रावत, महेन्द्र रौथाण, संतोष कुमार, प्रवीण वोरा, अनिल शाह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

सभी प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं पिथौरागढ़ में होने वाले आगामी राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में जनपद पौड़ी का प्रतिनिधित्व करेंगे।