श्रीनगर गढ़वाल: आखर ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा के क्षेत्र एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले, विज्ञान, गणित शिक्षण के नवाचारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, श्रीनगर में शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय इंटर कालेज जखण्ड, टिहरी गढ़वाल की रसायन विज्ञान प्रवक्ता गीता चौहान को शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान वर्ष-2025 से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सम्मानित शिक्षिका को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ रुपए की धनराशि भेंट की गई। साथ ही उनके छात्र निर्मल पंवार जिसने इस वर्ष बंगलौर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,उसको भी आखर ट्रस्ट की ओर से सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अथिति वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर एवं भौतिक पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. आलोक सागर गौतम ने आखर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी, जिन्होंने समाज एवं शैक्षिक जगत में अपना चिरस्मरणीय योगदान दिया है, उनको याद किया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि आज के समय में स्व. शिव दर्शन सिंह नेगी जैसे व्यक्तित्व और शिक्षक से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कहा कि स्व. नेगी शिक्षा को समर्पित एक नवाचारी शिक्षक थे।
आखर ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्व. नेगी जी की स्मृति में आखर ट्रस्ट द्वारा यह पांचवा सम्मान समारोह आयोजन किया गया है। स्व. नेगी का व्यक्तित्व विज्ञान-गणित शिक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कुछ न कुछ नया करने के साथ ही समाज हेतु भी कार्य करने हेतु सदैव प्रेरित करता है। विशिष्ट अतिथि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के डॉ. प्रदीप अंथवाल ने कहा कि स्व.नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र, छात्र हित एवं समाज में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाई। अतिथि वक्ता एवं रा.इ.कॉलेज कीर्तिनगर के प्रवक्ता कमलेश चंद्र जोशी ने इस अवसर पर आखर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी एक आदर्श शिक्षक थे एवं हम सभी शिक्षकों के प्रेरणास्रोत रहे हैं।
आखर शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाली शिक्षिका गीता चौहान ने कहा कि स्व. शिवदर्शन नेगी की स्मृति में दिया जाने वाला यह सम्मान मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं गौरव की बात है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भूपेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गंगा असनोड़ा थपलियाल, उमा घिल्डियाल, अंजना घिल्डियाल, अनीता काला, आखर ट्रस्ट की संस्थापक लक्ष्मी रावत, राधा मैंदोली, बीना मेहरा, डॉ. हर्षिमणि पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य अवधेशमणि, श्वेता पंवार, नन्द किशोर नैथानी सहित गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित थे।


