ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जेकेजी पाल्म सोसाइटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप ने राम लाल वृद्धाश्रम गौशाला ग्रेटर नोएडा में जाकर वहां के सीनियर बुजुर्गों का जन्मदिन मनाया. जेकेजी पाल्म सोसाइटी के सीनियर सिटीजन महिलाए व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान राम लाल वृद्धाश्रम गौशाला पहुंचे. जहां कई घंटों का वक्त वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों महिलाओं के साथ बिताया.
जिन बुजुर्गों का जन्मदिन दिन नवम्बर माह में आता है, उन सभी के लिए केक काटा गया. बुजुर्गों ने गीत कविता का पाठ किया और खूब मस्ती की. सीनियर सिटीजन ने सभी को कपड़े और कंबल वितरण किया. उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था का प्रबंध किया गया.
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि हम बड़े सौभागशाली है जो यहाँ आश्रम में आकर बुजुर्गों की सेवा करने का अवसर मिला, बड़े ही बदनसीब है वो लोग जिन लोगों ने उनको वृद्धाश्रम भेज दिया. जिन माता पिता ने कितनी पूजा पाठ किए होगे बच्चों के जन्म के लिए कितने मंदिर के दर दर पर मत्था टेका होगा.
वही सोसाइटी के सीनियर सिटीजन हाकिम सिंह ने कहा कि वृद्धा आश्रम में आप अपने आपको अकेला न समझे हम सभी आपका परिवार है और आपके हर दुख सुख में आपके साथ खड़े है.
आज वृद्धा में आश्रम हाकिम सिंह चौहान, अन्नू खान, बृजेंद्र सिंह, कुसुम चौहान, संजू शर्मा, भावना शर्मा, सरिता कठोरी योगेश शर्मा, वाई० डी ० शर्मा, के० के० शर्मा, अशोक त्रिवेदी, राजेन्द्र , गौतम आदि ने अपनी सेवा दी.



