Chinese manjha: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक बार फिर जानलेवा हादसा हो गया है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर पर हरिद्वार निवासी बाइक सवार युवक करन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गर्दन पर कई टांके लगाए गए हैं।

डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरिद्वार निवासी 35 वर्षीय करन शर्मा बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे, तभी हवा में उड़ता हुआ चाइनीज मांझा अचानक उनकी गर्दन से लिपट गया। मांझे की धार इतनी तेज थी कि गर्दन पर गहरा घाव हो गया और सड़क पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

चाइनीज मांझे से होने वाला यह कोई पहला हादसा नहीं है। हर साल ऐसे दर्जनों मामले सामने आते हैं, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में यह खतरनाक मांझा आसानी से उपलब्ध है। पिछले वर्ष भी इसी तरह की घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई का अभाव स्पष्ट दिखाई देता है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि हादसे होते ही कुछ दिनों के लिए औपचारिक कार्रवाई की जाती है, मगर उसके बाद निगरानी ढीली पड़ जाती है। इसी उदासीनता के कारण चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर कड़ी रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले दिनों में और भी गंभीर घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाएं आमजन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं।

मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुलिस टीम गठित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में बाजार और दुकान से चीनी माझा जब्त करने और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

उन्होंने पुलिस टीम गठित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में बाजार और दुकान से चीनी माझा जब्त करने और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं ।