ज्योतिर्मठ: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में कैरियर कॉउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त तत्वावधान में बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर निर्माण और रोजगार के अवसरों को लेकर एक विचार गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (लाइफ) की डिविजनल मैनेजर शकुंतला भंडारी और बिज़नेस मैनेजर राहुल जायसवाल ने बतौर रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया।

कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि कृतिम बौद्धिकता, उदारीकरण की नीति और सूचना क्रांति के इस युग में कैरियर निर्माण की असीम संभावनाएं हैं और अब सफलता के मायने केवल पारंपरिक और सीमित विकल्पों में अच्छा प्रदर्शन करना ही नहीं रह गया है।  डिविजनल मैनेजर शकुंतला भंडारी ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को एस. बी.आई. लाइफ की महत्वपूर्ण निवेश योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।

बिज़नेस मैनेजर राहुल जायसवाल ने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के बारे में बताते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आत्मनिर्भर युवा से पूर्ण होता है इसलिए युवाओं को भविष्य निर्माण की योजनाओं को भली प्रकार समझना चाहिए।

इस अवसर पर सीनियर इंसोरेंस एडवाइजर यशवीर सिंह, प्रोफेसर सत्यनारायण राव, डॉ. जी.के. सेमवाल सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।