पौड़ी: उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट, पौड़ी द्वारा 30 नवंबर को डी.ए.वी. इंटर कॉलेज पौड़ी में नगर के ख्यात लोक चित्रकार धरणीधर चंदोला, चित्रकार बी. मोहन नेगी तथा जनसंघर्षों की आवाज रहे राजेंद्र रावत ‘राजू’ की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला, रेखांकन एवं निबंध प्रतियोगिताओं में नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर बाल कहानी लेखक मनोहर चमोली ‘मनु’ ने बच्चों से संवाद करते हुए रोचक कहानियाँ एवं उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। चित्रकला एवं रेखांकन प्रतियोगिता का संयोजन आशीष नेगी तथा निबंध प्रतियोगिता का संयोजन मनोहर चमोली ‘मनु’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में शिक्षक स्वपनिल धस्माना, मनोज गुनियाल, रैमासी रावत, अनुसुइया प्रसाद भट्ट, महेशा नंद तथा दग्ड्या लाइब्रेरी एंड स्टडी ग्रुप के दीपक, पिंकी, तनुजा, नितेश और गुनगुन का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चित्रकार एवं फोटोग्राफर त्रिलोक नेगी, जीजीआईसी की नेहा घिल्डियाल और आशीष मोहन शामिल रहे। मूल्यांकन के बाद प्रतिभागियों को जलपान कराया गया तथा अतिथियों द्वारा चित्रकला एवं रेखांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे.
जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता:
- प्रथम- आकृति,
- द्वितीय- यशिका नेगी,
- तृतीय- हर्षिल बलोधी
प्राथमिक वर्ग कला प्रतियोगिता:
- प्रथम- अनुकृति,
- द्वितीय- रियान अली,
- तृतीय- श्रवण रावत
सीनियर वर्ग रेखांकन प्रतियोगिता:
- प्रथम- आस्था कंडारी,
- द्वितीय- सृष्टि शाह,
- तृतीय- मानवी
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 दिसंबर को राजेंद्र रावत ‘राजू’ की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में ट्रस्टी रवि रावत, नागरिक मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, प्रादेशिक शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष हरीश चंद्र शाह, हुक्म सिंह टम्टा, पॉलिटेक्निक कॉलेज की शैलजा सिंह और श्रीकांत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के सचिव नरेश नौडियाल ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए संयोजकों, सहयोगी साथियों, अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय परिवार तथा मीडिया का आभार व्यक्त किया। बच्चों हेतु जलपान की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए विनीत अग्रवाल का विशेष धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.ए.वी. कॉलेज के प्रधानाचार्य बालेश्वर ने की तथा संचालन मनोहर चमोली ‘मनु’ द्वारा किया गया।



