Uttarakhhand Mahakauthig 2025: पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा स्टेडियम में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले में आज दूसरे दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। महाकौथिग के दूसरे दिन के शाम के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मंच से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहते हुए भी उत्तराखंडी समाज द्वारा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और पहचान को जीवंत बनाए रखना अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी राज्य की संस्कृति के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो राज्य से दूर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा स्टेडियम में आज प्रवासी उत्तराखंडियों की इस अपार भीड़ को देखकर मुझे लग रहा है कि मैं उत्तराखंड में ही हूं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विगत 15 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा उत्तराखंड महाकौथिक लोक कला, लोक संगीत, पारंपरिक विरासत और पहाड़ी उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने का एक सशक्त मंच बन चुका है। ऐसे आयोजन न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से आए उत्तराखंडी भाई-बहनों को एक सूत्र में पिरोने का भी कार्य करते हैं।

सीएम धामी ने पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान एवं संस्थापिका कल्पना चौहान की प्रशंसा करते हुए पूरी महाकौथिग टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का कार्य सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। केदारखंड और मानसखंड मंदिर क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण, हरिपुर कालसी में यमुनातीर्थ के पुनरुद्धार, हरिद्वार-ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड, ऑल वेदर रोड, भारतमाला, पर्वतमाला और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना जैसी योजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिल रही है।

इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा तथा दिल्ली विधान सभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान यथार्थ अस्प्ताल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ कपिल त्यागी को भी मंच पर सम्मानित किया गया.

महाकौथिग के दूसरे दिन रही लोक गायक विवेक नौटियाल, राकेश खनवाल और लोक गायिका दीपा नागरकोटी के गीतों की धूम

दूसरे दिन शाम के सत्र में लोक गायक विवेक नौटियाल, राकेश खनवाल और लोक गायिका दीपा नागरकोटी के गीतों की धूम रही।

लोक गायक विवेक नौटियाल अपने सुपरहिट लोक गीत “द्यो लागी तें ऊंचा कैलाशा द्यो लागी तें ऊंचा कैलाशा दयो लागी…..” गाकर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीँ लोक गायक  राकेश खनवाल ने क्रीम पौडारा घिसनी किले छै… पर दर्शकों को खूब नचाया इसके अलावा लोक गायिका दीपा नागरकोटी ने भी एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी।  इसके अलावा श्रीनगर गढ़वाल से आये डॉ राकेश भट्ट की टीम ने माँ नंदा देवी की कथा की खुबसूरत मंचन किया।

इससे पहले दूसरे दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि DIG ला एंन ऑडर राजीव नारायण मिश्र द्वारा रिबन काट कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उत्तराखंड महाकौथिग मेले की जमकर सराहना की और पूरी महाकौथिग टीम को बधाई दी।

उसके बाद उत्तराखंड के जाने माने कवियों द्वारा कवि सम्मेलन किया गया।`

इस बार महाकौथिग मेले में पहाड़ी उत्पादों, आभूषणों एवं पोशाकों के अलावा पहाड़ी खानपान के करीब 180 स्टाल लगे हैं। जहाँ पर आज लोगों ने जमकर खरीददारी की। साथ ही पहाड़ी घरात में लोगों ने झंगोरे की खीर, मंडवे की रोटी, झंगोरा, घर्या चावल का भात, तोर की दाल सहित कई ठेठ पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया।

इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही।