लोनी: उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति, रामपार्क विस्तार, लोनी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ने अंकिता भण्डारी प्रकरण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो समिति लोनी गाजियाबाद क्षेत्र में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से अनशन अथवा धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने को बाध्य होगी।
समिति के अध्यक्ष जयेंद्र नेगी ने कहा कि अंकिता भण्डारी का मामला केवल एक परिवार के दुख तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नारी सम्मान, सामाजिक संवेदनशीलता और न्याय व्यवस्था की विश्वसनीयता से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की बेटी को न्याय दिलाना समाज का नैतिक दायित्व है और कानून सभी के लिए समान होना चाहिए, चाहे आरोपी कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।
उन्होंने बताया कि उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति सदैव समाज के सुख-दुख में सहभागी रही है और संस्कृति संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रही है। यदि आंदोलन की आवश्यकता हुई तो यह पूर्णतः अहिंसक, संयमित और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा, ताकि सच सामने आए और दोषियों को कठोर दंड मिल सके।
समिति ने लोनी ब्लॉक के सभी भाई-बंधुओं एवं मातृ शक्ति से एकजुट रहने, जागरूक रहने और नारी सम्मान के पक्ष में अपनी नैतिक उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।
समिति ने दोहराया कि वह अंकिता भण्डारी के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक आवाज उठाती रहेगी।


