कोटद्वार: विकासखंड द्वारीखाल अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता खेल महाकुम्भ-2025 का 30 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। यह दो दिवसीय खेल आयोजन 29 दिसंबर 2025 को क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल्हाड़ श्रीमती शोभा देवी द्वारा उद्घाटित किया गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 जूनियर वर्ग के अंतर्गत 60 मीटर एवं 600 मीटर दौड़, गोला फेंक, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में कु. इशिका कृष्णा नैनवाल, मनीष, आदर्श, सानवी एवं शिवेश ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं शानवी, मोहित, प्रियंका, श्रृषभ, प्रियंशिका, सुशांत, दिया, काजल एवं आदर्श ने रजत पदक तथा दिव्या राणा, मयंक, तानिया, ध्रुव, जानवी, कवीश, मुकुल एवं तान्या ने कांस्य पदक के साथ नकद पुरस्कार प्राप्त किया।

दूसरे दिन सीनियर वर्ग अंडर-19 की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें कामिनी, रक्षिता, दिव्या, साक्षी, प्रियंका, प्रेमा, आरव बोबी, हिमांशु एवं आयुष ने स्वर्ण पदक, दीपाली, खुशबू, तनीशा, प्रवेश एवं गौरव ने रजत पदक तथा कामिनी, सलोनी, नमन एवं रोहित आदि ने कांस्य पदक एवं नकद इनामी राशि प्राप्त की।

सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

इस प्रतियोगिता में संकुल के समस्त विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पदक एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गणेश चंद्र डोबरियाल, सुरेश विष्ट, धीरेन्द्र राणा, मदन पाल, संगम रावत, इन्द्रपाल, आशुतोष, श्रेयस कुमार, सुषमा नैनवाल, संगीता, सुमनलता सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।