ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 के आई ब्लॉक स्थित एक पार्क के पास कार के नीचे एक 25 साल की युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। युवती घर से रविवार को ऑफिस के लिए निकली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद युवती की शिनाख्त की। युवती की पहचान 27 साल की दीपा के रूप में हुई है, जो सेक्टर बीटा-2 में अपने छोटे भाई के साथ किराए के कमरे में रहती थी। सूचना पर पहुंचे छोटे भाई ने बताया कि उसकी बहन नोएडा के एक कॉल सेंटर में जॉब करती है, वह रविवार सुबह घर से ऑफिस के लिए निकली थी और रात तक घर नहीं पहुंची। उसका मोबाइल भी लगातार बंद जा रहा था।
माता-पिता का पहले हो चुका निधन
जानकारी के मुताबिक मृतिका दीपा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोकंठ थानाक्षेत्र स्थित पिपरी गांव की रहने वाली थी। माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। परिवार में उससे छोटे दो भाई हैं। पिछले एक साल से वह बीटा-2 के आई ब्लाक के मकान नंबर 270 में किराए पर भाई के साथ रह रही थी। युवती नोएडा के एक काल सेंटर में काम करती थी। एक भाई आगरा में नौकरी करता है, जबकि दूसरा भाई दीपा के साथ ही रहता है। रविवार को वह छोटे भाई के लिए खाना बनाकर घर से ऑफिस के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची। इसके बाद जब छोटे भाई ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद जा रहा था।
सोमवार सुबह किराए के मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर पार्क के पास खड़ी कार के नीचे लोगों को युवती का संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को मामले की सूचना देकर मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच-पड़ताल की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शव की कंडीशन देखकर किसी आपराधिक घटना से इनकार तो नहीं किया जा सकता, लेकिन मामला हादसे का भी हो सकता है। इसलिए बारीकी से मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल भी मंगवाई जा रही है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इस मामले में अहम साबित हो सकती है। दीपा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में खलबली मच गई। आनन-फानन परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 थाना प्रभारी का कहना है कि युवती ऑफिस के लिए निकली थी तो पार्क के पास कैसे पहुंची। इसका पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही-सही पता चल सकेगा।
बीटा-2 के आई ब्लॉक स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में चोरी की घटना
इससे पहले रविवार को बीटा-2 के आई ब्लॉक स्थित श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर के दानपात्र से नकदी चुराई और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोर रात्रि के समय मंदिर में घुसे। उन्होंने दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें जमा सारा दान का पैसा चुरा लिया। इसके अलावा, मंदिर में रखी अलमारी को भी खंगाला गया और अन्य सामान भी चोरी किया गया। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चुरा ली।



