ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 के आई ब्लॉक में रविवार देर रात हुए हत्याकांड का बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने करीब 30 घंटे बाद खुलासा किया है। थाना बीटा-2 पुलिस, थाना इकोटेक-1 पुलिस व स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम द्वारा हत्यारोपी युवक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

बीटा-2 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान अंकित कुमार निवासी गांव जैत वैशपुर, सूरजपुर के रूप में हुई। आरोपी शादीशुदा है और फल बेचने का काम करता है। मंगलवार शाम को ढकिया बाले बाबा गोलचक्कर के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और मृतका का मोबाइल फोन समेत बरामद किया है।

मूल रूप से महोबा जिले के महोबकंठ कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दीपमाला (25) बीते एक वर्ष से अपने छोटे भाई के साथ बीटा-2 के ब्लॉक-आई स्थित एक मकान में किराये पर रहती थी। वह नोएडा सेक्टर-60 स्थित एक कॉल सेंटर में कार्यरत थी। रविवार सुबह वह ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सोमवार सुबह उसका शव घर से करीब 50 मीटर दूर पार्क के पास खड़ी एक कार के नीचे पड़ा मिला था।

परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद जांच में सामने आया कि रविवार रात करीब 10 बजे युवती बीटा-2 में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक युवक के साथ दिखाई दी थी। वही युवक उसके पीछे-पीछे ब्लॉक के गेट से अंदर आता और फिर रात करीब 12 बजे अकेला बाहर निकलता नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैत वैशपुर गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई। वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। अंकित डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन के पास फल की ठेली लगाता था। रोजाना मेट्रो से आने-जाने के दौरान दीपमाला उससे फल खरीदती थी। इसी दौरान वह युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से पैसों का लेन-देन भी शुरू कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती को जब उसके इरादों की भनक लगी तो उसने साफ तौर पर विरोध किया और समझाने का प्रयास किया। रविवार रात साप्ताहिक बाजार के बाद आरोपित उसका पीछा करते हुए उसके घर के पास तक पहुंच गया। युवती ने जब घर के पास आने पर कड़ा विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपित ने युवती के ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास में खड़ी कार के नीचे छिपाकर पैदल ही फरार हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले आरोपी ने युवती के मोबाइल फोन से उसके बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। युवती का मोबाइल फोन भी घटना के बाद गायब था। मंगलवार को ढकिया बाले बाबा गोलचक्कर के पास पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से बरामद किया है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवती से एक तरफा प्रेम करता था। और लगातार दबाव बना रहा था। पुलिस ने बताया कि, ‘जब दीपा ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसने 11 जनवरी की रात को दीपा की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को एक खड़ी कार के नीचे रखकर इसे एक दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस खुलासे से नाखुश सेक्टर वासियों ने देर रात तक थाने में दिया धरना

युवती की संदिग्ध हत्या के मामले में पुलिस की थ्योरी से सेक्टर वासी संतुष्ट नहीं दिखे। सेक्टर वासियों का कहना है कि इस घटना में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं। लोगों का कहना है कि पकडे गए आरोपी के बयान सार्वजनकि किये जायें। थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर सेक्टर के अन्दर हुयी लड़की की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आमजन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये। इस हत्याकांड से आक्रोशित ब्लॉकवासी मंगवार रात बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए थाने का घेराव करने के लिए निकले। हालाँकि पुलिस टीम ने सेक्टर के मैंन गेट पर लोगों को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस और ब्लॉकवासियों के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद लोग नारे लगाते हुए थाने पहुंचे और प्रोटेस्ट किया। हालाँकि इस बीच भीम आर्मी के लोग भी थाने में पहुँच गए और. जिसके बाद सेक्टर वासी फ़िलहाल वापस लौट गए।