सतपुली: पौड़ी गढ़वाल के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक गेंद मेले का आयोजन मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बिलखेत तल्या स्थित सांगुड़ा में आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह परंपरागत गिंदी कौथिग (गेंद मेला) पट्टी मनियारस्यूं एवं लंगूर पट्टी के बीच आयोजित होता है, जिसे स्थानीय रूप से गिंदी मेला के नाम से जाना जाता है।
गेंद मेला जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस मेले को देखने के लिए यातायात के बेहतर साधनों के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण भी क्षेत्र में पहुंचे। सुबह से ही मां भुवनेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। ग्रामीणों ने पारंपरिक मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
मंदिर परिसर में आयोजित गिंदी कौथिग का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि तथा जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट श्रीमती सविता देवी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में पट्टी मनियारस्यूं ने लंगूर पट्टी को हराकर दूसरी बार गिंदी पर कब्जा जमाया। लगभग दो घंटे तक चले कड़े संघर्ष के बाद मनियारस्यूं के गिंदेरों ने जीत हासिल की।
गेंद मेला समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। स्थानीय लोक गायक हेमंत मोहन बिष्ट एवं उनके साथियों ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी, वहीं विभिन्न गांवों से आई महिला मंगल दलों ने थाड़िया, चौंफला एवं अन्य लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त सतपुली स्थित ग्रीन पब्लिक चिल्ड्रन स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अतिथियों के स्वागत-सम्मान के चलते गेंद प्रतियोगिता देर से शुरू हुई। प्रतियोगिता अपराह्न 3 बजे प्रारंभ हुई। जैसे ही मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने गिंदेरों के बीच गेंद फेंकी, पट्टी लंगूर और मनियारस्यूं के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। 3:42 बजे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में अंततः मनियारस्यूं पट्टी ने जीत दर्ज की। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता देवी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख द्वारीखाल, डांडा नागराजा स्टोन क्रेशर के ऑनर विनोद नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, पुष्पेंद्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान बिलखेत श्रीमती रश्मि देवी, महिपाल सिंह रावत सहित द्वारीखाल एवं कल्जीखाल क्षेत्र के अनेक बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
गेंद मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतपुली थानाध्यक्ष पंकज कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मुस्तैद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मां भुवनेश्वरी गेंद मेला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह नेगी एवं समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रेम सिंह नेगी, गोविंद सिंह रावत, गौरव पसबोला, अर्जुन सिंह रावत, रघुनाथ सिंह रावत, सुबोध नेगी, दिग्विजय सिंह, मंदिर के पुजारी नागेंद्र प्रसाद सैलवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं प्रवासी लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन गेंद मेला समिति के सचिव मनोज नैथानी एवं बालम सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्ट : जगमोहन डांगी



