उत्तराखंड लोक सांस्कृतिक मंच द्वारा भव्य उत्तरायणी पर्व वसंतकुंज डीडीए फ्लैट्स सेंट्रल पार्क में उत्तराखंड की संस्कृति, परम्पराओं के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कलाकारों का संयोजन हिमाद्री फिल्म के द्वारा किया गया।

जहां प्रथम सत्र मे समिति की उत्तराखंडी महिलाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी वहीं शाम को संध्या सत्र में लोक गायक दर्शन फर्शवान, मंच संचालक पन्नू गुसाईं, लोक गायिका पम्मी नवल, लोक गायिका माया उपाध्याय द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही भगवत मनराल ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहलोत, अनिल शर्मा सहित निगम पार्षद एव समाज के गणमान्य लोग पहुंचे और समाज को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। समिति का पहला प्रयास सफल रहा और हजारों की संख्या में समिति से लोग जुड़े और सभी ने मिलकर उत्तरायणी पर्व को भव्य रूप दिया।

गणमान्य अतिथियों के बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों ने पहाड़ों की संस्कृति का जादू बिखेरा ओर जमकर परिवार के साथ झूमते नाचते  और गीत संगीत के साथ मेले का आनंद लेते दिखाई दिए उत्तराखंड प्रवासी समाज।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य आलोक ढौंडियाल ने बताया कि उत्तराखंड समाज की संस्कृति को घर-घर पहुंचने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की झलकियों को भी दिखाने का प्रयास किया गया।

आगामी वर्षों में और भी भव्य रूप में यह कार्यक्रम हमें देखने को मिलेगा इस बार के कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली, आर के पुरम, वसंत कुंज, द्वारका, बेजवासन, आदि क्षेत्रों के पहाड़ी लोगों को आमंत्रित किया गया था व उत्तराखंड प्रवासी समाज को जोड़ने का प्रयास किया गया।

इसी के साथ आरके पुरम, द्वारका, में स्थापित विभिन्न समिति के लोगों को मंच पर सम्मानित किया गया समिति के सदस्यों ने बताया कि यह उनका प्रथम प्रयास था और आगामी दिनों में वह इस कार्यक्रम को और भी भव्य रूप में आयोजित करेंगे।

इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे वहीं सभी का सफल कार्यक्रम के लिए आभार जताया।