नोएडा: देवभूमि उत्तराखंड संस्था द्वारा जलवायु विहार, सेक्टर-21 नोएडा में रविवार को उत्तरायणी पर्व के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं को घी-खिचड़ी एवं मीठे भात का वितरण किया गया।
आयोजन के दौरान पारंपरिक ढोल-दमाऊं की थाप पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं युवा पीढ़ी ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और पारंपरिक नृत्य कर पर्व का आनंद लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी परिवारों की उपस्थिति रही।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंड समाज को अपनी जड़ों, संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखना है। सभी उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता हरिपाल रावत उपस्थित रहे। उनके साथ समाजसेवी एवं राज्य आन्दोलनकारी अनिल पंत, सतेंद्र नेगी, पंचम सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। संस्था की ओर से पी.एस. रावत, मुकेश कुकरेती, टिका राम नौडियाल, रविंद्र बिष्ट, मनोज डोभाल, संतोष बौखण्डी, राजिंदर बिष्ट, सी.एस. रावत, गोपाल बजेठा, डी.एस. रावत सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी ने उत्तरायणी पर्व को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया।



