श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीनगर में बुधवार को आयोजित कार्डियोलॉजी ओपीडी में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मालविया ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। ओपीडी के दौरान कुल 45 मरीजों की जांच की गई, जिनमें हृदय संबंधी विभिन्न समस्याओं से ग्रसित मरीज शामिल रहे।
डॉ. संदीप मालविया ने बताया कि जांच के दौरान चार मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे की जांच एवं उपचार के लिए दून कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून बुलाया गया है। इसके अलावा अस्पताल में पहले से भर्ती पांच मरीजों को भी देखा गया और उनके उपचार की समीक्षा की गई।
ओपीडी के दौरान 22 मरीजों की ईको (इकोकार्डियोग्राफी) जांच भी की गई, जिससे हृदय की कार्यप्रणाली का विस्तृत आकलन किया जा सका। डॉ. मालविया ने मरीजों को नियमित जांच, संतुलित आहार, व्यायाम और समय पर दवा लेने की सलाह दी।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस तरह की विशेषज्ञ ओपीडी से क्षेत्र के मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है, क्योंकि उन्हें बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने कार्डियो ओपीडी के आयोजन के लिए अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त किया।



