Snowfall in Uttarakhand: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में आखिरकार मौसम ने करवट ली। मौसम का मिजाज बदलते ही पहाड़ों पर बर्फबारी के खूबसूरत नजारे सामने आने लगे हैं। बर्फबारी ने अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों समेत सभी पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों को सफेद चादर में ढक दिया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी ने कंपकंपी छुड़ा दी है।

सुबह के शुरुआती घंटों में मसूरी समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। हल्की बारिश के बाद जैसे ही तापमान गिरा, मसूरी की पहाड़ियां, सड़कें और देवदार के पेड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए।

मसूरी के अलावा धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री  टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मसूरी के कंपनी गार्डन, कैम्पटी फॉल रोड और मॉल रोड के आसपास बर्फ की परत जमने से नजारा पूरी तरह बदल गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इस मौसम का भरपूर आनंद लेते नजर आए।

देर से आई इस बर्फबारी ने मसूरी और उत्तराखंड के पहाड़ों में एक बार फिर सर्दियों की असली तस्वीर पेश कर दी है। इसी के साथ आज मसूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस बात का सबूत हैं कि आज वाकई मसूरी ट्रेंडिंग में है। सुबह से ही इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर बर्फबारी से जुड़े वीडियो और रील्स वायरल हो रहे हैं। कहीं पर्यटक बर्फ के गोले बनाते दिखे तो कहीं होटल की बालकनी से गिरती बर्फ को कैमरे में कैद किया गया। ड्रोन से शूट किए गए वीडियो में मसूरी की पूरी वादी बर्फ से ढकी दिखाई दे रही है।

चकराता और जौनसार भाबर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। चकराता में बर्फ पड़ने से पर्यटकों और पर्यटन कारोबार को भी राहत मिली है। किसानों और बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। चकराता सहित जौनसार भाबर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से जमकर बर्फबारी हो रही है। चकराता में इस समय बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। होटल व पर्यटन व्यवसाययों को सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। वहीं देहरादून में भी सुबह से बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही बादल घिरे हुए थे और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी।

दोपहर तक बारिश ने रफ्तार पकड़ ली और जमकर बारिश होने लगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 28 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। आज के लिए मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट है।

उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित, मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहौजी, कल्पा के साथ रिहायशी इलाकों में बर्फ गिरी, यह यहां इस सीजन की पहली बर्फबारी है। उधर, जम्मू-कश्मीर के रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजोरी, रियासी, उधमपुर और कठुआ जिलों के ऊपरी इलाकों में अब भी बर्फ गिर रही है।