ग्रेटर नोएडा: कासना स्थित श्री अमीचंद इंटर कॉलेज में स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं के साथ-साथ आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना, स्वच्छता के महत्व को समझाना तथा किशोरियों एवं महिलाओं को इससे संबंधित सही और वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना था। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को मासिक धर्म के समय स्वच्छता बनाए रखने, सुरक्षित सैनिटरी उत्पादों के उपयोग, समय-समय पर पैड बदलने तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्वाभिमान टीम के सदस्यों ने अपने संबोधन में बताया कि मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है। इससे जुड़ी सही जानकारी और स्वच्छता अपनाकर कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है।
कार्यशाला के दौरान प्रश्न-उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने खुलकर अपने सवाल रखे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहने तथा प्राप्त जानकारी को समाज और समुदाय तक पहुँचाने का आह्वान किया गया। होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह पहल किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



