श्रीनगर गढ़वाल: विकासखंड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में गुरुवार को एडोलसेन्स (किशोरावस्था) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की काउंसलर सपना नेगी, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. शिवराज रावत एवं नोडल शिक्षिका जया बहुगुणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर नोडल शिक्षिका जया बहुगुणा ने मुख्य अतिथि सपना नेगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. शिवराज रावत एवं शिक्षक मनबीर पंवार ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में काउंसलर सपना नेगी ने छात्राओं को किशोरावस्था में पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार एवं दिनचर्या में योग को शामिल करने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था मनुष्य जीवन का बसन्त काल है, इस दौरान हार्मोनल परिवर्तनों के कारण शारीरिक व मानसिक बदलाव आते हैं, इसलिए भावनात्मक समझ और सही मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है।
प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि किशोरावस्था कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 से 19 वर्ष के किशोरों में होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों को समझते हुए उनका सही दिशा में मार्गदर्शन करना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिंसी एवं सिमरन की टीम ने प्रथम, कृतिका एवं निकिता की टीम ने द्वितीय तथा शानू एवं स्वाती की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त 27 जनवरी को आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निबंध प्रतियोगिता में कुमारी शानू ने प्रथम, प्रिंसी ने द्वितीय एवं संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी प्रिंसी ने प्रथम, पावनी ने द्वितीय एवं स्वाती ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। काउंसलर सपना नेगी ने भी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक की कुल 23 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रवक्ता रामचंद्र भट्ट, क्विज प्रतियोगिता में जीव विज्ञान प्रवक्ता महेश उनियाल एवं विज्ञान शिक्षिका जया बहुगुणा तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में कला शिक्षक अव्वल सिंह पंडीर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक मनवीर पंवार एवं परिचारिका सीता देवी का भी योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया।



