नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में जबरदस्त रोष है। लोग आतंकियों के खिलाफ जल्द से जल्द प्रतिशोध लेने की बात कर रहे है। वहीँ इस घटना के विरोध में व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) ने सोमवार को देशभर में ‘भारत व्यापार बंद’ की घोषणा की है।
शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि देने एवं राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में देश, सरकार और जवानों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़े रहने की प्रतिबद्दता को जाहिर करने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) के आवाहन पर सोमवार (18 फरवरी) को देश के कई राज्यों में व्यापार बंद रहेगा।
18 फरवरी को भारत व्यापार बंद में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्य शामिल होंगे। इस दौरान दिल्ली के मुख्य बाजार चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सदर बाजार, कमला नगर, खान मार्केट, साउथ इक्स्टेन्शन, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, राजौरी गार्डन, दक्षिणी दिल्ली एवं पश्चिमी दिल्ली के बाजार, यमुनापार आदि बंद रहेंगे।
कैट ने बयान जारी कर बताया कि व्यापार बंद के दौरान व्यापारी उपवास करेंगे और अपने अपने राज्यों में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित करेंगे। सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया की दिल्ली सहित देश भर में व्यापारी संगठन शहीदों के परिवारों की मदद के लिए धन भी जुटाएंगे जो सीधे शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
फिल्म इंडस्ट्री ने किया पाकिस्तानी कलाकारों का बायकॉट
यह भी पढ़ें:



