देहरादून: पुलवामा में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए 40 से अधिक जवानों को लेकर एक तरफ जहाँ पूरे देश में पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। वही दूसरी तरफ कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स पर आतंकियों के सपोर्ट में देश विरोधी नारे लगाने का संगीन आरोप है। ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर स्थित क्वांटम विश्विद्यालय से सात कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तान और आतंकवादियों के समर्थन में देश विरोधी नारेबाजी के आरोप में निलंबित किये जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर एबीवीपी व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विश्विद्यालय पहुंचकर आरोपी छात्रों को कॉलेज से निकालने की मांग करते हुए कैंपस में हंगामा किया।
जिसके बाद विश्वविद्यालय ने देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोपी 7 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है।विश्वविद्यालय के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र फईम फारुख बट्ट, आकिब रियाज हुर्राह, मोहसुब अय्यूब, अरुज युनूस नश्ती, सलमान , छात्रा अनीसा खलील व फरहाना इम्तियाज को देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोप में विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
शहीद मेजर ढोंडियाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बहादुर पत्नी ने किया आखिरी सलाम