p0k

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद आज भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर विमानों ने आज तड़के करीब 3.30 बजे नियंत्रण रेखा (LOC) के पार जाकर पाक ओक्युपाइड कश्मीर (POK) में घुसकर जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी करते हुए इन्हें नष्ट कर दिया है। वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में 1000 किलोग्राम के बम बरसाकर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए।

bomb-blast-in-terrorist-camp bomb-blast-in-terrorist-camp

इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा 3 कंट्रोल रूम समेत कई ठिकानों और लॉन्च पैड्स को ध्वस्त कर दिया है। माना जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हमले के बाद विमान भारतीय सीमा में सुरक्षित लौट आए। पीओके में स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और एनएसए अजीत डोभाल की बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री को पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी जा रही है। बतादें कि पाकिस्तान ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है।