electric-pole-sector-12-noida

नोएडा: बिजली विभाग अधिकारी किस तरह लापरवाह बने है, यह सब पैनल बॉक्स और पोल की हालत देख कर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना लाजमी है। हम बात कर रहे सेक्टर 12 के विभिन्न ब्लॉकों की सड़कों और पार्कों में जंग खाकर खोखले होते बिजली के पोल और जंग लगे या बिना ढक्कन के बिजली के बॉक्स की, विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से बार-बार ध्यान खींचने के बावजूद विद्युत महकमा कुम्भकरणी नींद से जागने को तैयार नहीं है।electric-pole-sector-12-noida

सेक्टर 12 के विभिन्न ब्लॉक एवं पार्कों व मुख्य मार्गों पर सड़े-गले बिजली पोल की अनदेखी कर रहे बिजली विभाग के  अधिकारी। ऐसा लगता है कि मानो किसी हादसे का इंतजार कर रहे है। सड़कों पर स्थित कई विद्युत पोल जंक लगने से जड़ से  खोखले हो चुके है जिनके किसी वाहन की टकराने या हवा के झोंके से गिरने की आशंका बनी रहती है, यह स्थिति लंबे समय से बनी है। लोग इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और विभागीय अधिकारी यह सब देख भी चुके हैं! मगर इन्हें बदलने या रिपेयर करने की सुध नहीं ली जा रही है। अब देखने वाली बात है यह है कि पहले बिजली विभाग अपनी कुम्भकरणी नींद से जागता है क्या फिर इन खामियों से कोई बड़ा हादसा पहले होता है।

संतोष ध्यानी
सेक्टर-12, नोएडा

यह भी पढ़ें:

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा: तेज रफ़्तार कार पलटी