ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 2 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान (संस्कृति संकुल) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को करीब 11 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन, पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बैठक की। कार्यक्रम स्थल के आसपास युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। हालांकि प्रशासन ने अभी तक प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को जारी नहीं किया है। कार्यक्रम को लेकर आज एसपीजी के आईजी ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने करीब 5 वर्ष के कार्यकाल में छठी बार जनपद में आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में आठवीं बार आ रहे हैं। जो एक रिकार्ड है।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 2 स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंस्टीटयूट ऑफ ऑर्किलॉजी (संस्कृति संकुल) संस्थान को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। संस्थान 25 एकड़ में फैला हुआ है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज दिनभर पुलिस अधिकारियों की बैठकें होती रहीं।
पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा में पंडित दीनदयाल शोध संस्थान और राष्ट्रीय संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। पीएम जेवर में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक 24 मार्च से हिंडन सिविल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार, धमाके में 1 की मौत तथा 32 घायल