ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब, नवीन ग्रेटर नोएडा ने ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एवं डे केयर के संयोजन से सिक्योरिटी गार्ड्स को जूते वितरित किये। उल्लेखनीय हैं कि सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब सदैव ही समाज सेवा में आगे रहता है। मौसम के अनुसार आवश्यकता देख क्लब के सदस्यों ने कड़ी ठण्ड में सब की सुरक्षा का ध्यान रखने वाले सिक्यूरिटी गार्ड्स को जूते बांटे। गार्ड्स की ख़ुशी देखकर सभी क्लब के सदस्य एवं ग्रैंड माँ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं को भी सुखद अहसास हुआ। इस मौके पर मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर क्लब की प्रधान डॉ. शैली गर्ग ने कहा कि यदि हम सब एकजुट होकर इसी प्रकार एक दूसरे की मदद करें तो एक बेहतर समाज बनाने में हम सब जरूर सफल होंगे।
यह भी पढ़ें:
स्कूली शिक्षकों हेतु 06 दिवसीय Science Motivation कार्यशाला का समापन